कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, मोगा
कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ड्यूटी के दौरान आग बुझाते हुए जान गंवाने वाले फायरमैन गगनदीप सिंह के गांव खोटे पहुंचे, मृ*तक के परिवार के प्रति व्यक्त किया शोक
मोगा,19 मई, 2025 Fact Recorder
मोगा जिले के गांव महिमेवाला में खेतों में लगी आग को बुझाते समय ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले फायरमैन गगनदीप सिंह के गांव खोटे पहुंचे स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने मृ*तक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर उनके साथ मोगा से विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा, निहाल सिंह वाला से विधायक मनजीत सिंह बलासपुर, स्थानीय निकाय विभाग (पंजाब) के निदेशक गुरप्रीत सिंह खहिरा, नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) श्रीमती चारूमिता और मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरजिंदर सिंह रोडे ने भी परिवार के साथ दुख साझा किया।
कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि गगनदीप सिंह की मृत्यु से परिवार को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई किसी भी कीमत पर नहीं की जा सकती। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है और परिवार को हर संभव सहायता दिलवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
तस्वीरें 1 और 2:
कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह, मोगा के गांव खोटे में मृतक फायरमैन के परिवार के साथ दुख साझा करते हुए। इस अवसर पर मोगा की विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा, निहाल सिंह वाला के विधायक मनजीत सिंह बलासपुर समेत अन्य अधिकारी और नेता भी उपस्थित रहे।