17 मई, 2025 Fact Recorder
कान्स में भावुक हुईं जैकलीन फर्नांडिस, सुकेश केस पर पहली बार दी प्रतिक्रिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर रही हैं। रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन इस दौरान वह भावुक भी नजर आईं। जैकलीन ने अपने माता-पिता, खासकर हाल ही में दिवंगत हुई मां को याद करते हुए अपनी भावनाएं साझा कीं। साथ ही ठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी।
मां को खोने के बाद बुरी तरह टूटीं जैकलीन
जैकलीन की मां का निधन इसी साल अप्रैल में हुआ था। एक इंटरव्यू में जैकलीन ने कहा कि मां के जाने के बाद वह पूरी तरह से टूट गई थीं। उन्होंने कहा, “मैं खुशकिस्मत हूं कि मां के आखिरी दिनों में मैं उनके साथ कुछ वक्त बिता पाई। वो मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर थीं। उनके बिना जिंदगी बहुत अधूरी लगती है।”
सुकेश मामले पर पहली बार बोलीं जैकलीन
जैकलीन का नाम लंबे समय से ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ता रहा है। अब पहली बार उन्होंने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले ने उनकी निजी जिंदगी को गहराई से प्रभावित किया और उन्हें पब्लिक स्क्रूटनी का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर कोई आरोप या सफाई नहीं दी, लेकिन यह जरूर कहा कि मुश्किल वक्त में उनके माता-पिता और परिवार का समर्थन उनके लिए सबसे बड़ी ताकत बना।
परिवार के साथ बिताए पलों को किया याद
कान्स में मौजूद जैकलीन ने एक खूबसूरत किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि जब वह अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग इटली में कर रही थीं, तो उनके माता-पिता उनसे मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा, “मेरे पापा ने कहा था कि हम अपनी बेटी से प्यार करते हैं और हमें उस पर गर्व है। वो पल मेरे लिए बेहद खास हैं।”
सुकेश से जुड़ी तस्वीरों ने बढ़ाया विवाद
जैकलीन का नाम तब विवादों में आया था जब उनकी कुछ निजी तस्वीरें सुकेश चंद्रशेखर के साथ वायरल हुई थीं। सुकेश फिलहाल 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद है। अब जैकलीन की यह प्रतिक्रिया इस पूरे मामले पर उनकी पहली स्पष्ट टिप्पणी मानी जा रही है।












