अब प्रति सेवा केवल 50 रुपये में मिलेगी सुविधा, पहले देना पड़ता था 120 रुपये
श्री मुक्तसर साहिब, 16 मई, 2025 Fact Recorder
पंजाब सरकार ने नागरिकों को सरकारी सेवाएं अधिक सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब “डोरस्टेप डिलीवरी” सेवा के तहत दी जाने वाली 406 सेवाओं के लिए फीस ₹120 से घटाकर केवल ₹50 कर दी गई है। श्री मुक्तसर साहिब के डिप्टी कमिश्नर श्री अभिजीत कपलिश ने जानकारी दी कि राज्य के नागरिक हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल करके इन सेवाओं का लाभ अपने घर बैठे ले सकते हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि “भगवंत मान सरकार, आपके द्वार” योजना के तहत यह सेवा शुरू की गई है, जिसके जरिए सरकार की G2C (Government to Citizen) सेवाएं आम जनता को सीधे उनके घर पर दी जा रही हैं। इस पहल का उद्देश्य खास तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक सेवाएं पहुंचाना है।
यह सेवा जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, आय, निवास, जाति, पेंशन, बिजली बिल भुगतान और अन्य सरकारी प्रमाणपत्रों के लिए उपलब्ध है। नागरिक हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल करके अपनी सुविधा अनुसार समय तय कर सकते हैं। एक बार में कोई भी नागरिक अधिकतम चार सेवाएं प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने बताया कि नागरिक निम्नलिखित सेवाएं भी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं:
जन्म/मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करना
नाम जोड़ना या संशोधन करना
प्रमाणपत्रों की प्रतियां प्राप्त करना
प्रमाणपत्रों की देरी से रजिस्ट्रेशन
आय प्रमाणपत्र, हलफनामे की पुष्टि, ज़मीनी रिकॉर्ड की जांच
दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और काउंटर साइन
पिछड़े क्षेत्र का प्रमाणपत्र
छात्रवृत्ति और निर्माण मजदूर पंजीकरण
विभिन्न जाति प्रमाणपत्र (SC, BC, OBC, EWS)
शादी का पंजीकरण
वृद्धावस्था, विधवा, अपाहिज और निर्भर बच्चों की पेंशन
विकलांगता प्रमाणपत्र और UDID कार्ड के लिए आवेदन
बिजली बिल का भुगतान
इन सभी सेवाओं के लिए नागरिक टोल फ्री नंबर 1076 पर कॉल करके पूर्व नियोजित मुलाकात के समय अनुसार सेवा का लाभ ले सकते हैं।