पंजाब में 85 किलो हेरोइन बरामद: पाकिस्तान से यूके तक फैला नेटवर्क, वॉशिंग मशीन से मिला चिट्टा

पंजाब में 85 किलो हेरोइन बरामद, पाकिस्तान से यूके तक फैला नशा तस्करी नेटवर्क

16 मई, 2025 Fact Recorder

पंजाब पुलिस को ड्रग्स के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। तरनतारन पुलिस ने एक इंटेलिजेंस ऑपरेशन के तहत 85 किलो हेरोइन बरामद की है। इस मामले में अमृतसर निवासी अमरजोत सिंह नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।

डीजीपी गौरव यादव ने इस कार्रवाई की जानकारी साझा करते हुए बताया कि आरोपी से पहले दिन 5 किलो हेरोइन बरामद हुई थी। इसके बाद उसके घर की तलाशी में वॉशिंग मशीन से 40 किलो और गांव से 40 किलो हेरोइन और बरामद हुई। इस तरह कुल 85 किलो नशा जब्त किया गया।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अमरजोत सिंह का नेटवर्क पाकिस्तान और यूके (ब्रिटेन) तक फैला हुआ है। आरोपी हवाला के जरिए ड्रग्स का पैसा पाकिस्तानी तस्करों तक पहुंचाता था। डीजीपी के मुताबिक, इस नेटवर्क में और लोग भी शामिल हैं और जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

एसएसपी अभिमन्यु राणा की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई को पंजाब पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती में से एक माना जा रहा है।