15 मई, 2025 Fact Recorder
आमिर खान और राजकुमार हिरानी फिर साथ, दादा साहब फाल्के की बायोपिक पर करेंगे काम – अक्टूबर से शुरू होगी शूटिंग भारतीय सिनेमा के जनक माने जाने वाले दादा साहब फाल्के के जीवन पर अब एक बायोपिक बनने जा रही है। इस खास प्रोजेक्ट के लिए बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और हिट फिल्में देने वाले निर्देशक राजकुमार हिरानी एक बार फिर साथ आ रहे हैं। दोनों इससे पहले थ्री इडियट्स और पीके जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं।
इस बायोपिक की कहानी आज़ादी से पहले के भारत में सेट होगी और यह दिखाएगी कि कैसे दादा साहब ने तमाम संघर्षों के बीच भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की नींव रखी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 में शुरू होगी। आमिर खान अपनी अगली फिल्म सितारे ज़मीन पर की रिलीज़ के तुरंत बाद इस फिल्म की तैयारियों में लग जाएंगे।
फिल्म के वीएफएक्स का काम पहले ही शुरू हो चुका है ताकि उस दौर की झलक सही तरह से पेश की जा सके। स्क्रिप्ट पर राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी, हिंदुकुश भारद्वाज और अविष्कार भारद्वाज बीते चार साल से काम कर रहे हैं।
इस प्रोजेक्ट को खास समर्थन मिला है दादा साहब फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर का, जिन्होंने फिल्म की टीम के साथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में इसे एक बड़ी और ऐतिहासिक फिल्म माना जा रहा है, जिससे दर्शकों को ना सिर्फ मनोरंजन मिलेगा बल्कि भारतीय सिनेमा के शुरुआती दिनों की प्रेरणादायक कहानी भी जानने को मिलेगी।