पंजाब सरकार ने 4500 करोड़ की योजनाएं बनाकर राज्य के खेतों तक नहरी पानी पहुंचाने का किया प्रयास – हरभजन सिंह ई.टी.ओ.

13 मई, 2025 Fact Recorder

केंद्र सरकार पंजाब के प्राकृतिक संसाधनों को लूटकर राज्य की अर्थव्यवस्था को कर रही बर्बाद – बिजली मंत्री
नंगल डैम पर पानी की निगरानी के लिए पहुंचे कैबिनेट मंत्री, विधायक, चेयरमैन और अन्य नेता

पंजाब का पानी दूसरे राज्यों को न देने के लिए दिन-रात हो रही निगरानी में हिस्सा लेने के लिए पंजाब के विभिन्न कोनों से आए नेताओं, कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों, चेयरमैन और ब्लॉक प्रधानों ने आज नंगल डैम पर तीखे भाषण दिए और भाजपा शासित केंद्र व राज्यों तथा बीबीएमबी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ., जो बिजली और लोक निर्माण विभाग के मंत्री हैं, ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य के किसानों के खेतों तक नहरी पानी पहुंचाने के लिए 4500 करोड़ रुपए की व्यापक योजना तैयार की है। इससे किसानों को ट्यूबवेल के जरिए पानी देने की मजबूरी से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पंजाब के लिए बहुत बड़ी त्रासदी है कि हमारी नहरों, नदियों और डैमों का पानी अन्य राज्यों को जा रहा है, जबकि हमारे किसान राज्य में 15 लाख से अधिक ट्यूबवेलों से भूमिगत पानी निकालकर खेती कर रहे हैं। इसका बिजली खर्च भी राज्य सरकार वहन कर रही है और इस कारण पंजाब के अधिकतर ब्लॉक ‘डार्क ज़ोन’ में पहुंच चुके हैं, जिससे ज़मीन की उपजाऊ शक्ति भी खराब हो गई है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हर राज्य ने अपने प्राकृतिक संसाधनों को बेचकर अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है – चाहे वह पत्थर, तेल या कोयला हो – लेकिन पंजाब का पानी न तो पंजाबियों को मिल रहा है और न ही इस पर कोई शुल्क लिया जा रहा है, बल्कि यह मुफ्त में अन्य राज्यों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब विरोधी सरकारें और बीबीएमबी अब इस मुद्दे पर दोहरा रवैया दिखा रही हैं और पंजाब के हिस्से के पानी पर भी डाका डाला जा रहा है, जिसे राज्य की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। हमारे मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्णय है कि राज्य के हक के पानी को अन्य राज्यों को नहीं दिया जाएगा।

बिजली मंत्री ने कहा कि पंजाब में हर घरेलू उपभोक्ता को 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है। धान की रोपाई का सीजन 1 जून से शुरू हो रहा है और किसानों की मोटरों के लिए बिजली की पूरी व्यवस्था की जा चुकी है। हमारे थर्मल प्लांटों में अगले 35 से 40 दिनों तक के लिए आवश्यक कोयला उपलब्ध है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने कोई संपत्तियां नहीं बेची हैं, बल्कि थर्मल प्लांट खरीदे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को मान सरकार के हाथों में खुद को सुरक्षित महसूस हो रहा है।

इस अवसर पर डॉ. संजीव गौतम (चेयरमैन, गुरु रविदास आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी), विधायक इंदरबीर सिंह निज्जर, विधायक गुरदीप सिंह रंधावा, विधायक अजय गुप्ता, विधायक जसविंदर सिंह, विधायक जगरूप सिंह, ट्रक यूनियन अध्यक्ष रोहित कालिया, करण सैनी, सुमित तलवाड़ा, काला शौकर, सुधीर दड़ोली, हरदीप बैंस, गुरप्रीत सिंह (ब्लॉक प्रधान), हरदीप सिंह, रछपाल सिंह, गुरमुख सिंह, हरदेव सिंह, दलजीत सिंह, बलवीर सिंह, किरणदीप सिंह, प्रिंस, सीमा सोढ़ी, निर्मल कौर, मनप्रीत सिंह, दिलबाग सिंह, अमृतपाल सिंह, प्रभजीत सिंह, शरणदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, स्विंदर सिंह, युगराज सिंह, लवहरमन, सरबजीत सिंह, सोनू आदि उपस्थित थे।