ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ड्रोन हमले में पंजाब की पहली नागरिक मौ*त, फिरोजपुर की महिला ने तोड़ा दम

13 मई, 2025 Fact Recorder

पंजाब के फिरोजपुर जिले की सीमावर्ती ग्राम खाई फेमें की निवासी सुखविंदर कौर (50) ने पाकिस्तान की ओर से हुए ड्रोन हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद द*म तोड़ दिया। वह पंजाब में पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन हमलों की पहली नागरिक शिकार बनी हैं।

यह हमला 9 मई की रात लगभग 9 बजे हुआ था, जब भारत की वायु रक्षा प्रणाली द्वारा रोके गए पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा उनके परिवार की कार पर गिरा, जिससे उसमें आग लग गई। सुखविंदर कौर को 100% जलन हुई थी और उन्हें लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार रात उनकी मृत्यु हो गई।

उनके पति लखविंदर सिंह (55) को 70% जलन हुई है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज डीएमसीएच, लुधियाना में जारी है। वहीं बेटा जसवंत सिंह (24) के पैरों में चोटें आई थीं और वह फिरोजपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहा है और धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा है।

यह हमला भारत द्वारा 7 मई को आतंकवादी ठिकानों पर किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” के जवाब में पाकिस्तान द्वारा शुरू की गई ड्रोन हमलों की श्रृंखला का हिस्सा था। इन हमलों में पंजाब और जम्मू-कश्मीर में अब तक कुल 26 लोगों की मौत हो चुकी है।

फिरोजपुर की यह घटना पंजाब में नागरिकों को निशाना बनाने वाला पहला ड्रोन हमला था। इसके अलावा फिरोजपुर और फाजिल्का में भी कई ड्रोन प्रयास नाकाम किए गए। सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं।