13 मई, 2025 Fact Recorder
अमृतसर ज़िले के थेरवाल, मारी, पटलपुरी और भंगाली गांवों में जहरीली शराब पीने से अब तक 12 लोगों की मौ*त हो चुकी है। यह जानकारी अमृतसर (रूरल) के एसएसपी मनिंदर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मौतों का सिलसिला सोमवार शाम से शुरू हुआ था। ये सभी गांव मजीठा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।
पंजाब में जहरीली शराब से मौ*त की यह कोई पहली घटना नहीं है। मार्च 2024 में संगरूर ज़िले में इसी तरह की शराब पीने से 24 लोगों की जान चली गई थी। इससे पहले 2020 में राज्यभर में 100 से अधिक लोगों की मौत एक बड़ी नकली शराब त्रासदी में हुई थी, जो एक संगठित अवैध शराब तस्करी गिरोह से जुड़ी थी।
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।