विधायक शैरी कलसी ने फायर ब्रिगेड विभाग की मांग पूरी करते हुए ‘फायर ब्रिगेड वाहन’ को दिखाई हरी झंडी

कार्यालय, ज़िला जन संपर्क अधिकारी, बटाला                                                                                  शहर में किसी अप्रिय घटना की स्थिति में अंदरूनी क्षेत्रों तक पहुंच होगी आसान

बटाला,12मई, 2025 Fact Recorder

बटाला के युवा विधायक और आम आदमी पार्टी पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शैरी कलसी ने आज फायर ब्रिगेड विभाग बटाला की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त फायर ब्रिगेड वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर श्री विक्रमजीत सिंह पांथे (एस.डी.एम.-कम-कमिश्नर नगर निगम बटाला), चेयरमैन माणिक महिता और फायर ब्रिगेड अधिकारी नीरज शर्मा उपस्थित थे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक शैरी कलसी ने बताया कि फायर ब्रिगेड विभाग काफी समय से यह मांग कर रहा था कि यदि शहर के अंदरूनी हिस्सों में कोई हादसा हो जाए, तो वहां पहुंचने के लिए एक उपयुक्त फायर ब्रिगेड वाहन होना चाहिए। विधायक ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान को अनुरोध किया था, और मुख्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक कार्रवाई करते हुए विभाग को यह वाहन उपलब्ध कराया, जो अब उन्हें सौंपा गया है।

शैरी कलसी ने बताया कि यह फायर ब्रिगेड वाहन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें लाइट्स, आग-रोधी जैकेट्स, कटर, विभिन्न प्रकार के यंत्र और गैस लीक पहचानने वाले उपकरण सहित करीब 40 लाख रुपये की नई तकनीक का सामान मौजूद है।

उन्होंने आगे कहा कि वे बटाला शहर के विकास और लोगों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए दिन-रात जनता की सेवा में तत्पर हैं। उनकी हमेशा यही कोशिश रहती है कि लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। विधायक ने कहा कि शहर का समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वे चौबीसों घंटे बटाला हल्के के विकास के लिए समर्पित हैं।

इस अवसर पर राकेश कुमार (एस.एफ.ओ.), ट्रस्टी सनी मसीह और अमित सोढ़ी भी उपस्थित थे।