नहर संबंधी विभाग का पक्ष

अबोहर, 12 मई, 2025 Fact Recorder

अबोहर  के पास पंजावा माइनर नहर रात को आई धुंध के कारण इस में कचरा आदि गिरने के कारण टूट गई है। विभाग के कार्यकारी इंजीनियर विनोद सुथार ने बताया कि जल श्रोत विभाग की टीम ने मौके का दौरा कर स्थिति का आकलन कर लिया है। पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है। कल तक नहर को बंद करके पानी की पुनः आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।