आईपीएल 2025: सरकार की सलाह का इंतजार, BCCI ने तैयार किया प्लान बी

09 मई, 2025 Fact Recorder

सीमा तनाव का IPL पर असर: धर्मशाला मैच रद्द, BCCI का ‘प्लान B’ तैयार

पश्चिमी सीमा पर गुरुवार रात हुए अभूतपूर्व ब्लैकआउट का असर आईपीएल 2025 पर भी देखने को मिला। पंजाब के पठानकोट के नजदीक धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा मैच सिर्फ 10.1 ओवर के बाद रद्द कर दिया गया।

करीब रात 9:35 बजे, अचानक लाइट्स बंद कर दी गईं और दर्शकों से स्टेडियम खाली करने को कहा गया। मैच को रद्द करने का फैसला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने एक वरिष्ठ क्रिकेट अधिकारी के फोन कॉल के बाद लिया। खिलाड़ियों को तुरंत होटल भेजा गया — कई विदेशी खिलाड़ी घबराए हुए थे और कुछ ने अपने देशों में लौटने की इच्छा भी जताई।

BCCI की बैठक और प्लान B
मैच रद्द होने के बाद BCCI अधिकारियों ने आपात बैठक बुलाई। BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा:
“हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सरकार की सलाह का इंतजार कर रहे हैं। हमारा पहला लक्ष्य सभी खिलाड़ियों, दर्शकों और स्टाफ की सुरक्षा है।”
उन्होंने यह भी बताया कि जरूरत पड़ी तो टूर्नामेंट को रोकने या शेड्यूल में बदलाव करने का विकल्प भी खुला है।

खिलाड़ियों की सुरक्षित वापसी की तैयारी
सीमा के पास के एयरपोर्ट बंद होने के कारण BCCI अब खिलाड़ियों को रेल मार्ग से दिल्ली लाने की योजना पर काम कर रहा है। विदेशी खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया गया है कि अगर वे लौटना चाहते हैं तो उनकी यात्रा की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही BCCI अन्य क्रिकेट बोर्ड्स को भी स्थिति की जानकारी देगा।

जयपुर स्टेडियम को बम धमकी
इसी दिन, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। DCP साउथ जयपुर, बलराम ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

इस पूरे घटनाक्रम ने IPL 2025 के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। टूर्नामेंट की दिशा अब सरकार की सलाह और सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट पर निर्भर करेगी।