08 मई, 2025 Fact Recorder
पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच माहौल बेहद संवेदनशील हो गया है। इसी तनावपूर्ण स्थिति के चलते अमृतसर स्थित अटारी बॉर्डर पर रोज़ाना होने वाली बीटिंग रिट्रीट परेड को फिलहाल पूरी तरह रोक दिया गया है।
इस तनाव के बीच अब पाकिस्तान के अंदरूनी हिस्से, खासकर बलूचिस्तान में, हालात और बिगड़ते नज़र आ रहे हैं। खबर है कि बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान की सेना पर बड़ा हमला किया है। सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में पाकिस्तान के 12 सैनिक मारे गए हैं। हमले की पुष्टि कुछ वायरल तस्वीरों से भी हो रही है, जिनमें पाकिस्तानी सेना के तबाह ट्रक और विस्फोट के बाद का मंजर साफ देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि यह हमला उस समय हुआ जब पाकिस्तानी सेना बलूचिस्तान के कुछ इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इस दौरान सेना के काफिले का सामना BLA द्वारा लगाए गए बमों से हुआ, जिससे कई वाहन उड़ गए और सैनिक मौके पर ही मारे गए। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के कई ट्रक पूरी तरह तबाह हो गए हैं।
BLA का यह हमला पाकिस्तान के लिए दोहरी चुनौती बनकर सामने आया है—एक ओर भारत से बढ़ता तनाव और दूसरी ओर देश के भीतर बलूच विद्रोहियों की आक्रामक गतिविधियां। आने वाले दिनों में पाकिस्तान को इन दोनों मोर्चों पर बड़ी रणनीतिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।