आतंकी भेजने वालों को सजा, पहलगाम के गुनहगार कब पकड़े जाएंगे?

08 मई, 2025 Fact Recorder

भारत का बड़ा एक्शन: पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक, 100 से ज्यादा दहशतगर्द ढेर — पहलगाम के असली गुनहगार अब भी फरार

पहल्गाम आतंकी हमले का जवाब भारत ने निर्णायक अंदाज़ में दिया है। मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया और 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया। ये ठिकाने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों के थे।

जैश को सबसे बड़ा झटका
हमले में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के पूरे परिवार को खत्म कर दिया गया। बताया गया कि उसके 10 रिश्तेदार मारे गए। वहीं लश्कर के भी कई ठिकानों को तबाह कर दिया गया, लेकिन उसे जैश जितना नुकसान नहीं हुआ।

सटीक हमला, चुने गए टारगेट
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के मुरिदके में लश्कर का मरकज तैयबा, बहावलपुर में जैश का मरकज सुभान अल्लाह, सियालकोट में हिजबुल का महमूना जोया ठिकाना, और पीओके के मुजफ्फराबाद, बरनाला जैसे इलाकों में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये अड्डे स्वास्थ्य केंद्रों की आड़ में चल रहे थे।

फिर भी पहलगाम के गुनहगार आज़ाद
हालांकि इस बड़ी कार्रवाई के बावजूद पहलगाम हमले के असली गुनहगार अब भी गिरफ्त से बाहर हैं। 16 दिन पहले लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट संगठन TRF ने इस हमले को अंजाम दिया था, जिसमें कई महिलाओं की जान गई थी।

NIA ने मांगी मदद, 20 लाख का इनाम
NIA ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी के पास इस हमले से जुड़ी कोई जानकारी, फोटो या वीडियो है, तो वे सामने आएं। जानकारी देने वालों को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच भी जारी किए गए हैं।

श्रीलंका भागने की कोशिशें, हाई अलर्ट
खुफिया रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि हमले के कुछ आरोपी श्रीलंका भागने की फिराक में हैं। भारत सरकार ने तुरंत कोलंबो एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी करवाया और भारत से जाने वाली फ्लाइट्स की जांच शुरू करवाई गई।

हाइडआउट्स का भंडाफोड़
सर्च ऑपरेशन में आतंकी ठिकानों की तस्वीरें भी सामने आई हैं। जंगलों में गड्ढे खोदकर लकड़ियों और पत्तों से ढके ये हाइडआउट महीनों तक इस्तेमाल किए जा रहे थे। यहां से चावल की बोरियां, रजाइयां और महीनों का राशन बरामद हुआ है। OGW (Over Ground Workers) की निशानदेही पर सेना, सीआरपीएफ और पुलिस लगातार कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है।

निष्कर्ष:
भारत ने हमले का माकूल जवाब देकर दुनिया को संदेश दे दिया है कि आतंकवाद की कीमत चुकानी होगी। लेकिन जब तक पहलगाम के असली गुनहगार सलाखों के पीछे नहीं पहुंचते, इंसाफ अधूरा रहेगा।