मिसाइल स्ट्राइक से मुरिदके में तबाही, हाफिज सईद का टेरर कैंप ध्वस्त

08 मई, 2025 Fact Recorder

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में लश्कर-ए-तैयबा का गढ़ तबाह किया, हाफिज सईद के टेरर कैंप का वीडियो सामने आया

भारतीय सेना के ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के मुरिदके में स्थित लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय नेस्तनाबूद कर दिया गया है। इसी मरकज तैयबा कैंप में 26/11 के आतंकी अजमल कसाब और डेविड हेडली को ट्रेनिंग दी गई थी। 6 और 7 मई की दरमियानी रात भारतीय सैन्यबलों ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

पंजाब प्रांत के मुरिदके और पीओके के मुजफ्फराबाद में की गई इस कार्रवाई के बाद कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें भारी तबाही नजर आ रही है। करीब 82 एकड़ में फैले मरकज तैयबा परिसर में रेस्क्यू गाड़ियां और एम्बुलेंस खड़ी दिखाई दीं। वीडियो में इमारतों की छतें जमींदोज हो चुकी हैं और अंदर की दीवारें सिर्फ सरियों के ढांचे में तब्दील हो गई हैं।ये दृश्य इस बात का सबूत हैं कि सेना की स्ट्राइक से हाफिज सईद के आतंक का गढ़ पूरी तरह मिट्टी में मिल गया है।