कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, फरीदकोट ‘सी.एम. की योगशाला’ फरीदकोट, 07 मई, 2025 Fact Recorder
पंजाब सरकार की बेहतरीन योजना ‘सी.एम. की योगशाला’ के तहत जिले के लोग तेजी से स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली अपना रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर मैडम पूनमदीप कौर ने बताया कि सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को मुफ्त योग शिक्षा दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पंजाब में प्रमाणित योग शिक्षकों की एक टीम गठित की गई है, जो योग को घर-घर पहुंचा रही है और लोगों को प्रशिक्षित कर इसे एक जन आंदोलन में बदला जा रहा है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि फरीदकोट जिले में सुबह 5:00 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक योग प्रशिक्षकों द्वारा योग कक्षाएं चलाई जा रही हैं। इन कक्षाओं से लोगों को सरवाइकल, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, शुगर, मानसिक तनाव, साइटिका, मोटापा, माइग्रेन जैसी समस्याओं से राहत मिल रही है।
जिला कोऑर्डिनेटर (योगा) मैडम नेहा ने बताया कि फरीदकोट में 36, कोटकपूरा में 24 और जैतो में 12 योग कक्षाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन कक्षाओं से लोगों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में लाभ मिल रहा है। अब तक 3600 लोगों ने इन योग कक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया है।
उन्होंने बताया कि योग सीखने के इच्छुक लोग पंजाब सरकार की हेल्पलाइन नंबर 76694-00500 पर मिस कॉल देकर अपने मोहल्ले में योग कक्षा लगवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त वेबसाइट cmdiyogsala.punjab.gov.in पर भी पंजीकरण किया जा सकता है। यदि कम से कम 25 लोगों का समूह हो, तो वे अपने मोहल्ले या कॉलोनी में मुफ्त योग कक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।