मुंबई को हराकर टॉप पर गुजरात, चेन्नई से बढ़ सकती हैं कोलकाता की मुश्किलें; सूर्या के पास ऑरेंज कैप

07 मई, 2025 Fact Recorder

IPL 2025: गुजरात टॉप पर, मुंबई की प्लेऑफ उम्मीदों को झटका, KKR और CSK में टकराव आज

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 56 मैच पूरे हो चुके हैं और अब तक 3 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। प्लेऑफ की दौड़ में 7 टीमें अभी भी मुकाबले में हैं। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने रोमांचक अंदाज़ में मुंबई इंडियंस (MI) को 3 विकेट से हराया और अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई।

गुजरात की अहम जीत

वानखेड़े स्टेडियम में बारिश के कारण मुकाबला 19 ओवर का कर दिया गया। मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट पर 155 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात को 147 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कर GT ने 11 मैचों में 8वीं जीत हासिल की और 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गई। अब प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए टीम को अपने बाकी बचे 3 मैचों में सिर्फ एक जीत की जरूरत है।

मुंबई की स्थिति नाज़ुक

मुंबई इंडियंस की यह 11 मैचों में 4वीं हार थी। टीम 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए MI को अपने बाकी दोनों मुकाबले – पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ – हर हाल में जीतने होंगे।

आज KKR बनाम CSK: कोलकाता के लिए ‘करो या मरो’

आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला है। KKR 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर है और जीतने पर वह पांचवें नंबर पर पहुंच सकती है, लेकिन इसके लिए उसे अपना नेट रन रेट दिल्ली से बेहतर करना होगा।
अगर KKR हारती है, तो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे बाकी दोनों मैच जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि मुंबई, पंजाब और दिल्ली अपने-अपने मुकाबले हार जाएं।

चेन्नई सिर्फ नाम की बाहर

हालांकि CSK पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है, लेकिन वह आज की जीत से KKR की राह मुश्किल कर सकती है। 2 जीत और 4 अंकों के साथ CSK की स्थिति कुछ खास नहीं बदलेगी, पर कोलकाता की रणनीति पर जरूर असर डालेगी।

ऑरेंज कैप की रेस: सूर्या टॉप पर

मुंबई के सूर्यकुमार यादव IPL 2025 में अब तक के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनके नाम 12 मैचों में 510 रन हैं। गुजरात के साई सुदर्शन 509 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली (505 रन) तीसरे पायदान पर हैं।

पर्पल कैप: प्रसिद्ध कृष्णा सबसे आगे

गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा 11 मैचों में 20 विकेट लेकर टॉप पर हैं। RCB के जोश हेजलवुड (18 विकेट) और MI के ट्रेंट बोल्ट (17 विकेट) उनके पीछे हैं।

सिक्सर किंग: निकोलस पूरन

लखनऊ सुपरजायंट्स के निकोलस पूरन 11 मैचों में 34 छक्कों के साथ टूर्नामेंट के टॉप सिक्स हिटर बने हुए हैं। पंजाब के श्रेयस अय्यर (27 सिक्स) दूसरे और रियान पराग तथा सूर्यकुमार यादव (26-26 सिक्स) तीसरे स्थान पर हैं।