Hindi English Punjabi

UPSSSC परीक्षा पास करने वालों के लिए खुशखबरी, अब तीन साल तक रहेगी वैधताl

2

2/May/2025 Fact Recorder

UPSSSC Exam, UPSSSC Score: उत्‍तर प्रदेश के युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है. UPSSSC परीक्षा पास करने वाले अपने पीईटी स्‍कोर का उपयोग तीन साल तक कर सकेंगे. UPSSSC ने अपनी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा PET के स्कोर की वैधता अवधि 1 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष कर दी है. अब PET परीक्षा पास करने के बाद उस स्कोर के आधार पर उम्मीदवार आगामी 3 वर्षों तक मुख्य परीक्षाओं के लिए पात्र रहेंगे.जल्द ही PET-2025 की प्रक्रिया शुरू होगी. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कराता है.इस परीक्षा को पास करने के बाद उत्‍तर प्रदेश के सरकारी विभागों में निकलने वाली भर्तियों के लिए आवेदन किया जा सकता है.

UPSSSC परीक्षा पास करने वालों के लिए खुशखबरी, अब तीन साल तक रहेगी वैधता

UPSSSC PET: किन भर्तियों के लिए वैध होगा ये स्‍कोर
UPSSSC के इस बदलाव के बाद अब PET स्कोर की वैधता को 1 वर्ष से बढ़कर 3 वर्ष हो जाएगी.इसका मतलब है कि एक बार PET पास करने के बाद उम्मीदवार तीन साल तक उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में निकलने वाली ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्तियों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. यह कदम उन उम्मीदवारों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जो बार-बार PET परीक्षा की तैयारी और प्रक्रिया से गुजरने के बोझ को कम करना चाहते है.

हर साल होती है परीक्षा
UPSSSC ने यह भी घोषणा की है कि PET-2025 की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. इस परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है, और यह उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में भर्तियों के लिए एक प्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में काम करता है. PET पास करने के बाद उम्मीदवार मुख्य परीक्षाओं और संबंधित भर्ती प्रक्रियाओं में भाग ले सकते हैं.