24/April/2025 Fact Recorder
पंजाब सरकार की आज शाम को कैबिनेट सीएम भगवंत मान की रिहायश पर होगी।
पंजाब सरकार की आज अहम कैबिनेट मीटिंग होगी। मीटिंग शाम चार बजे सीएम आवास पर होगी। इस दौरान कई फैसलों पर मोहर लगेगी। यह एक महीने में तीसरी कैबिनेट मीटिंग हे। इस दौरान रंगला पंजाब स्कीम के लिए सरकार ने गाइड लाइन तैयार की है। उसे मंजूरी दिए जाने की उम्मीl
पहले दो कैबिनेट में बड़े फैसले लिए गए
इससे पहले 11 अप्रैल को कैबिनेट मीटिंग हुई। इसमें एजी दफ्तर में होने वाली नियुक्ति को लेकर रिजर्वेशन में प्रावधान नहीं था। जहां पर रिजर्वेशन का प्रावधान किया गया। इससे पहले तीन अप्रैल को मीटिंग हुई। इसमें अब 50 से अधिक उम्र के लोग फ्री धार्मिक स्थानों की यात्रा की सुविधा दी थी। इसका सारा खर्च सरकार उठाएगी। इसके लिए 100 करोड़ का बजट रखा गया है।