सरकारी नौकरी: ओडिशा में 5248 पदों पर भर्ती; आवेदन की आखिरी तारीख आज, 32 साल तक के उम्मीदवारों को मौकाl

24/April/2025 Fact Recorder

ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के 5,248 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 24 अप्रैल तय की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • एमसीआई/एनएमसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री या समकक्ष
  • एक साल की रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी की हो

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 21 वर्ष
  • अधिकतम : 32 वर्ष
  • उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी, 1993 से पहले और 1 जनवरी, 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए
  • आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी

सैलरी :

OPSC नियमों के अनुसार

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन टेस्ट
  • इंटरव्यू

एग्जाम पैटर्न :

  • लिखित परीक्षा में 200 अंकों का एक पेपर होगा।
  • इसमें 200 प्रश्न होंगे, जिनमें से हर प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • सभी प्रश्न MCQ टाइप होंगे।
  • एग्जाम की टाइम लिमिट 3 घंटे होगी।
  • हर गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • ‘Apply Online’ बटन पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुल जाएगा, जहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
  • सब्मिट पर क्लिक करके पेज पर लॉग इन करें।
  • सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें

राजस्थान PTET 2025 के लिए आवेदन की तारीख दोबारा बढ़ी, अब 25 अप्रैल तक करें अप्लाई

राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए आवेदन की तारीख दोबारा बढ़ा दी गई है। सबसे पहले लास्ट डेट 7 अप्रैल थी जिसे 17 अप्रैल तक के लिए एक्सटेंड किया गया था। वहीं अब लास्ट डेट 25 अप्रैल कर दी गई है। उम्मीदवार वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड में 200 पदों पर भर्ती; 10वीं पास को मौका, 1500 से ज्यादा हर दिन सैलरी मिलेगी

नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड (NCL) ने टेक्नीशियन भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर और अन्य संबंधित पद शामिल हैं। उम्मीदवार एनसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट nclcil.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।