Kurukshetra Needles Attacking Accused Arrested | Kurukshetra News | कुरुक्षेत्र में सुएं से हमले करने का आरोपी पकड़ा: मोबाइल रिपेयर के पैसे मांगने झगड़ा किया; दुकान से बाहर निकलते ही 10-12 वार – Kurukshetra News

पुलिस की गिरफ्त में सुएं से हमला करने का आरोपी।

कुरुक्षेत्र में दुकानदार पर सुएं से हमला कर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सौरभ गिरधर निवासी लाडवा दुकान के बाहर ही खड़ा था। दुकानदार के पैसे मांगने पर आरोपी 10-12 बार सुएं से जानलेवा हमला कर फरार हो गया था।

लाडवा के करनैल सिंह के मुताबिक, उसकी खेड़ा बाजार में मोबाइल रिपेयर की दुकान है। 20 अप्रैल रात करीब सवा 10 सौरभ उसकी दुकान पर मोबाइल रिपेयर करवाने आया था। मोबाइल रिपेयर करने पर उसने सौरभ से पैसे मांगे तो आरोपी ने उसके साथ लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया।

पहले भी हमले की कोशिश की

कुछ देर बाद वह दुकान से बाहर आया तो सौरभ ने उस पर सुएं से मुंह, गर्दन, पेट और कंधे पर 10-12 बार हमला किया। सामने वाले दुकानदार ने उसे बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर हमला किया। आरोपी हमले के बाद उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया था। आरोपी ने कुछ दिन पहले भी उस पर हमले की कोशिश की थी।

वारदात में इस्तेमाल सुआ बरामद

पुलिस ने करनैल सिंह की शिकायत पर आरोपी सौरभ के खिलाफ थाना लाडवा में हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया था। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से वारदात में इस्तेमाल सुआ बरामद किया गया। आरोपी को कोर्ट के ऑर्डर से जेल भेज दिया गया है।