फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास कार्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए
हरियाणा के फरीदाबाद में नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने अपने कार्यालय पर अधिकारियों की बैठक लेकर डेवलपमेंट वर्क से संबधित समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर की शिकायतों को गंभीरता से न लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्र
।
24 घंटे में हो शिकायतों का निपटारा
कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने बैठक मे मौजूद अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं को गंभीरता ने नही लिया गया तो उनके ऊपर कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी 15 जून तक शहर की सभी सड़क के गड्ढे भर जाने चाहिए। ताकि बरसात के मौसम में वाहन चालकों को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में जो शिकायत आ रही है , अगले 24 घंटे में उसका समाधान होना चाहिए।

बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास
छोटे कामों के लिए ना करे परेशान
नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि अधिकारी बार बार छोटे कार्य के लिए शहरवासियों को कार्यालय बुलाकर परेशान ना करें। सभी अधिकारी एक बार में लोगों को पूरी जानकारी देकर उनसे सभी दस्तावेज लें, ताकि दोनों का समय बच सके। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की शिकायतें मिलती है तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शहर वासियों को प्रॉपर्टी आई डी सेल्फ सर्टिफिकेशन से संबंधित कार्य और लाल डोरा सर्टिफिकेट और हरपथ पोर्टल पर रोड से संबंधित कार्य में कोई लापरवाही नहीं आनी चाहिए ।












