22/04/2025 Fact Recorder
हरियाणा के पंचकूला में यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले एक बुलेट सवार युवक को ट्रैफिक पुलिस ने कड़ा संदेश दिया। यह घटना सेक्टर-26 स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास हुई, जहां युवक अपनी बुलेट बाइक में अवैध साइलैंसर लगाकर तेज आवाजें निकाल रहा था। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर ही उसे रोका और उसकी बाइक जब्त करते हुए 32,000 रुपये का जुर्माना किया। सिटी ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि युवक द्वारा अपनी बाइक में मॉडिफाइड साइलैंसर लगाने से न केवल ध्वनि प्रदूषण हो रहा था, बल्कि इससे अन्य वाहन चालकों और राहगीरों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने युवक को नियमों की गंभीरता समझाई और उसे भविष्य में सड़क सुरक्षा और नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।
इंस्पेक्टर ने बताया, “हमारा उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि नागरिकों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करना है।” पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, अवैध साइलैंसर या किसी भी प्रकार के मॉडिफाइड उपकरणों का इस्तेमाल न करें और सड़कों पर शांति बनाए रखने में सहयोग करें। यह घटना खास तौर पर महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पहले सूरजपुर में भी बुलेट से पटाखों जैसी आवाज निकालने पर पुलिस ने 32,500 रुपये का चालान किया था।












