22/04/2025 Fact Recorder
पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने मंगलवार को मोगा की अनाज मंडी का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ मोगा विधायक डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा और निहाल सिंह वाला के विधायक मंजीत सिंह बिलासपुर भी मौजूद रहे। मंडी में आढ़ती मिक्की हुंदल ने गेहूं की लिफ्टिंग की समस्या को उठाया। उन्होंने बताया कि मंडी में न तो ट्रॉलियां पहुंच रही हैं और न ही ट्रक। गेहूं की बोली के चार दिन बाद भी ठेकेदार फोन नहीं उठा रहे हैं। पहले बारदाने की समस्या थी, जिसे बाहर से मिन्नतें करके लाना पड़ता था।
मंत्री ने किसानों और मजदूरों से की मुलाकात कैबिनेट मंत्री कटारूचक्क ने किसानों और मजदूरों से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। किसी को भी कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। बारिश के मौसम को देखते हुए तिरपाल की व्यवस्था की गई है। मजदूरों की मेहनत का उचित मूल्य मिले, इसलिए उनकी मजदूरी दरें भी बढ़ाई गई हैं। मंत्री ने अधिकारियों को मंडी की समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।