दादरी से संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवती लापता: तीन महीने तक ढूंढते रहे परिजन, सुराग नहीं लगा तो पहुंचे पुलिस थानाl

22/April/2025 Fact Recorder

चरखी दादरी जिले के गांव गुडाना से एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजन तीन महीने से उसकी तलाश कर रहे लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद परिजनों ने झोझू कलां पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके आधार पर पुलिस नेl

24 जनवरी को हुई लापता पुलिस को दी शिकायत में गांव गुडाना निवासी एक युवक ने बताया कि उसकी 22 वर्षीय बहन बीते 24 जनवरी को घर से बिना बताए कहीं चली गई। उन्होंने अपने स्तर पर जान पहचान की जगह, रिश्तेदारी व दूसरे स्थान पर काफी तलाश कर ली । लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। युवक ने पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत देकर उसकी लापता बहन की तलाश करने की गुहार लगाई है। जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।