Rohtak poppy husk Anti narcotics cell NDPS Act PSI Manoj Kumar Haryana | रोहतक में 137 किलो डोडा पोस्त के साथ युवक काबू: पंजाब लेकर जा रहे थे नशीला पदार्थ, एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज – Rohtak News

राेहतक में डोडा पोस्त के साथ युवक काबू।

रोहतक पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गांव डोभ के पास से दो युवकों को नशीले पदार्थ के साथ काबू किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।

एंटी नारकोटिक्स सेल के जांच अधिकारी पीएसआई मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक नशीला पदार्थ लेकर दूसरे राज्य में जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को गांव डोभ के पास काबू किया और आरोपियों के पास से 137 किलो 460 ग्राम डोडा पोस्त को बरामद किया।

थाना बहु अकबरपुर।

थाना बहु अकबरपुर।

शुगर मिल के पास गश्त कर रही थी पुलिस मनोज कुमार ने बताया कि संदीप के नेतृत्व में एएनसी स्टाफ की टीम गांव भाली आनंदपुर नजदीक शुगर मील भिवानी रोड के पास गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान सूचना मिली कि दो युवक नशीला पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करते है जो दूसरे राज्य की तरफ जा रहे है। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए आउटर बाईपास नजदीक गांव डोभ में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के पास नाकाबंदी करते हुए वाहनो की चैकिंग शुरू की।

पुलिस को देख भाग रहे थे आरोपी जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सांपला की तरफ से एक गाड़ी आ रही थी। पुलिस ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो आरोपी गाड़ी को मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर युवक को काबू किया। युवकों की पहचान एकप्रीत निवासी किला पट्टी हान्डीया जिला बरनाला पंजाब व गुरप्रीत पुत्र गुरुजनत निवासी झनेरी जिला संगरूर पंजाब के रुप में हुई।

आरोपियों के पास मिले 9 प्लास्टिक के कट्टे जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गाड़ी की तलाशी लेने पर 9 प्लास्टिक के कट्टे मिले, जिनमें डोडा पोस्त भरा हुआ था। कट्टों का कुल वजन 137 किलो 460 ग्राम था। आरोपी गुरप्रीत से एक मोबाइल फोन, 5 हजार रुपए व एकप्रीत से मोबाइल फोन बरामद हुआ। गाड़ी व बरामद नशीले पदार्थों को जब्त किया व आरोपियों के खिलाफ थाना बहु अकबरपुर में केस दर्ज किया गया।