Jhajjar, Asauda, Licensed Weapon, Incident Arrest, Dhaba Clash | KMP Highway | झज्जर में ढाबे पर हुई झड़प मामले में आरोपी गिरफ्तार: लाइसेंसी रिवॉल्वर छीनने की कोशिश में चली गोली, मालिक की हथेली में लगी – bahadurgarh (jhajjar) News

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी प्रीतम।

झज्जर के आसौदा में केएमपी हाईवे स्थित एक ढाबे पर हुई झड़प के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि ढाबा मालिक मनोज ने शिकायत दर्ज कराई थी।

मनोज के अनुसार वह पिछले तीन साल से केएमपी हाईवे की पार्किंग के पास ढाबा चला रहा है। 14-15 अप्रैल को उसके गांव का रहने वाला प्रीतम ढाबे पर आया और गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद प्रीतम का बेटा और दो अन्य युवक डंडे लेकर वहां पहुंच गए।

लाइसेंसी रिवॉल्वर छीनने का प्रयास किया

झगड़े के दौरान आरोपियों ने मनोज की लाइसेंसी रिवॉल्वर छीनने का प्रयास किया। इसी दौरान रिवॉल्वर से गोली चल गई, जो मनोज की हथेली में लग गई। घटना के बाद थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।

उप निरीक्षक सज्जन कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी प्रीतम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बहादुरगढ़ की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।