Chamba, Banikheth, Online Drug, Delivery Caught | Police Investigation | चंबा में नशीली दवाओं समेत युवक पकड़ा: एक साल से कर रहा था ऑनलाइन ऑर्डर, बोला- नशे की लत छुड़वाने के लिए मंगवाई – Bharmour News

आरोपी से बरामद प्रतिबंधित नशीली दवाएं।

चंबा के बनीखेत में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की ऑनलाइन डिलीवरी का मामला सामने आया है। शिव शक्ति यूथ क्लब ने एक युवक को पार्सल से प्रेगा कैप्सूल मंगवाते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

.

पकड़े गए आरोपी की पहचान राजनगर चंबा के रहने वाले चंदन ठाकुर उर्फ चंदू के रूप में हुई है। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पिछले एक साल से अपने साथी सनी के साथ मिलकर यह काम कर रहा था। उसने बताया कि चिट्टे की लत से छुटकारा पाने के लिए वह इस तरह की मेडिकल नशीली दवाएं मंगवा रहा था। पार्सल में 50 प्रेगा कैप्सूल बरामद हुए हैं।

ड्रग इंस्पेक्टर को दी मामले की जानकारी

शिव शक्ति युवक मंडल पिछले कई समय से युवाओं को नशे से दूर रखने की मुहिम चला रहा है। रविवार शाम को मंडल को सूचना मिली। सदस्यों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी ड्रग इंस्पेक्टर को भी दी गई है।

इस घटना से ऑनलाइन दवा कंपनियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। बिना डॉक्टर की पर्ची के प्रतिबंधित दवाओं की ऑनलाइन सप्लाई गंभीर चिंता का विषय है।