21/April/2025 Fact Recorder
हादसे में क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल
कैथल के गांव खरक पांडवा में एक कार ड्राइवर ने मोटरसाइकिल पर जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से 48 वर्षीय व्यक्ति की मौ*त हो गई। इस संबंध में मृतक के भांजे ने कलायत थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ
गांव के बाहर मारी टक्कर
गांव खरक पांडवा निवासी सलिंद्र ने कलायत थाना में दी शिकायत में बताया कि 20 अप्रैल को दोपहर के समय उसका मामा बालक राम मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव के बाहर मुख्य सड़क से जा रहा था। जैसे ही वह गांव के बाहर पहुंचा तो वहां पर एक कार ड्राइवर ने तेजगति व लापरवाही से अपनी कार चलाते हुए उसके मामा को सीधी टक्कर मार दी।
चोटों के कारण मौत
टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वे अपने मामा को इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल में लेकर गए, जहां पर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने भी उसके मामा को मृत करार दे दिया। परिजनों ने बताया कि बालक राम खेत मजदूरी करता है। उसी से परिवार का गुजारा चलता है।
मामले की जांच जारी
कलायत थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।