कहा, उद्घाटन समारोहों का शेड्यूल जारी
मालेरकोटला, 20 अप्रैल 2025 Fact Recorder
“पंजाब शिक्षा क्रांति से बदलता पंजाब” अभियान के अंतर्गत सरकारी प्राइमरी, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में कराए गए विकास कार्यों का लगातार उद्घाटन और नींव पत्थर रखे जा रहे हैं।
इस संबंध में सहायक जिला स्मार्ट स्कूल कोऑर्डिनेटर मोहम्मद असद ने उद्घाटन और शिलान्यास समारोहों का शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि दिनांक 21 अप्रैल को विधायक मालेरकोटला डॉ. जमील-उर-रहमान द्वारा सरकारी प्राइमरी और मिडल स्कूल धनो, सरकारी प्राइमरी एवं हाई स्कूल बीड़ अमामगढ़, सरकारी प्राइमरी स्कूल अमामगढ़ और इसी तरह दिनांक 22 अप्रैल को सरकारी मिडल स्कूल अहमदपुर, सरकारी प्राइमरी स्कूल नथोहेड़ी, सरकारी मिडल एवं प्राइमरी स्कूल अब्दुल्लापुर और सरकारी प्राइमरी स्कूल कासमपुर में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन कर इन्हें जनता को समर्पित किया जाएगा।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इसी कड़ी में 21 अप्रैल को विधायक अमरगढ़ हल्के के सरकारी प्राइमरी स्कूल भैणी कंबोंआं, सरकारी प्राइमरी स्कूल हथोआ, सरकारी प्राइमरी स्कूल हैदर नगर, सरकारी प्राइमरी स्कूल हिम्मताना मंडी और सरकारी प्राइमरी स्कूल दलेलगढ़ में तथा 20 अप्रैल को सरकारी प्राइमरी एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनभौरा, सरकारी प्राइमरी स्कूल मानकमाजरा और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मानकमाजरा में स्कूलों के आधारभूत ढांचे के विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा।
मोहम्मद असद ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि “पंजाब शिक्षा क्रांति से बदलता पंजाब” अभियान के तहत जिले के सभी स्कूलों की सूरत बदली गई है, ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिल सकें और वे एक सकारात्मक व शैक्षिक वातावरण में पढ़कर भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें।












