Jhajjar’s Saruchi won gold, Manu bhakar lagged behind silver shooting worldcup sports update | झज्जर की सरूचि ने जीता गोल्ड, मनु पिछड़ी: गांव में मां कर रही स्वागत की तैयारी, दाल चूरमा खिलाकर करेगी स्वागत – Jhajjar News

गांव में सुरूचि के जीते मेडल दिखाते माता पिता।

हरियाणा के झज्जर जिले को एक और गोल्डन गर्ल मिल गई है। पेरू के लीमा में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप में जिले के गांव सासरौली की सुरूचि फौगाट ने स्वर्ण पदक हासिल कर अपने इलाके का नाम रोशन किया है। सुरूचि ने वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में सुरूचि ने गोल्ड जीतकर म

वर्ल्ड इवेंट मंगलवार की रात को खेला गया था। जिसमें सुरूचि ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया ओर अपने गांव, जिले व प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया। सुरूचि फोगाट के इस इवेंट को उसके परिजनों ने घर पर ही अपने टेलीवीजन सैट पर शूटिंग करते देखा।

बेटी के वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने से परिवार और गांव में खुशी का माहैल है। सुरूचि के गांव में उसके आगमन पर स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। सुरूचि के स्वागत में माता पिता उसके आने की बांट जाह रहे हैं। मां का कहना है कि बेटी चूरमा बहुत पसंद है उसे खिलाकर स्वागत करूंगी।

गांव में स्वागत की तैयारी

जल्द ही उसके स्वागत की तिथि भी गांव में एक पंचायत का आयोजन करने के बाद घोषित कर दी जाएगी। सुरूचि के पिता इन्द्र सिंह जोकि पूर्व सैनिक है और उसकी मां सुदेश देवी बेटी के इस मुकाम के हासिल किए जाने के बाद फूले नहीं समा रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी ने इससे पहले भी कई इवेंट में गोल्ड जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

पिता की इच्छा बेटी ओलिम्पिक में मेडल जीते

ग्रामीणों ने भी खुशी के पल सांझा किए है। पिता इन्द्र सिंह का कहना है कि उसमें उनके द्वारा खेल का जज्बा पैदा किया गया है तभी इस तरह का मुकाम हासिल हुआ है। उन्होंने बेटी द्वारा पूर्व में जीते गए मैडल भी मीडिया के सामने दिखाए। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि बेटी कॉमनवैल्थ, एशियन और ओलिम्पिक में देश के लिए खेले और ज्यादा से ज्यादा पदक जीतकर लाए। मां सुदेश का कहना था कि सुरूचि को चूरमा,दाल और देसी घी पसन्द है। वह चाहेंगी कि गांव वापसी पर उसका स्वागत इन्हीं व्यजन से किया जाए।