Ashwini Vaishnav reached Technology Global Innovation Park Gurugram | गुरुग्राम के टेक्नालॉजी ग्लोबल इनोवेशन पार्क पहुंचे अश्विनी वैष्णव: कहा-देश में पांच गुणा बढ़ चुका इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन, 25 लाख लोगों को सीधा रोजगार – gurugram News

गुरुग्राम के मानेसर स्थित वीवीडीएन टेक्नालॉजी ग्लोबल इनोवेशन पार्क में शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे। उन्होंने कहा कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन कुछ सालों में पांच गुना तक बढ़ चुका है। उत्पादन का क्षेत्र 11 लाख कर

उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में देश में 25 लाख लोग कार्यरत हैं, जिनमें से कई बेहद अहम तकनीकों पर काम कर रहे हैं। भारत के इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की पहचान तेजी से बढ़ रही है। अपने देश में बने इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर भरोसा बढ़ रहा है और इसकी वजह भारत में बने उत्पादों में बौद्धिक संपदा की सुरक्षा के प्रति समर्पण है। उन्होंने कहा कि इससे उत्पादन, डिजाइन के क्षेत्र में भारतीय युवाओं के लिए अवसर बढ़ रहे हैं। मेक इन इंडिया से हुआ बदलाव

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के मेक इन इंडिया अभियान की मदद से बड़ा बदलाव आया है। समय के साथ भारत ने अपने इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन की क्षमताओं को मजबूत किया है। अब ये क्षमता ऑटोमोबाइल सेक्टर, ऊर्जा क्षेत्र, सिग्नलिंग और सिक्योरिटी सिस्टम में भी शामिल की गई हैं। इन उत्पादों की डिजाइन और उत्पादन भारत में तेजी से बढ़ रहा है, जो पीएम मोदी के नेतृत्व में मेक इन इंडिया अभियान की बड़ी उपलब्धि है।

इंजीनियर बना रहे डिजाइन

उन्होंने कहा कि देश में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिसकी डिजाइन टीम में पांच हजार इंजीनियर हैं। ये युवा इंजीनियर कुछ बहुत ही जटिल उत्पादों को डिजाइन कर रहे हैं। उन्होंने इसे तकनीक के क्षेत्र में बड़ा कदम बताया।