अयोध्या जाने के लिए हिसार एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार करते यात्री।
हिसार जिले के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर शुक्रवार को खराब मौसम के कारण दिल्ली से आने वाली फ्लाइट में करीब ढाई घंटे की देरी हुई। विमान सुबह 10:15 बजे की जगह दोपहर 12:50 बजे हिसार पहुंचा। दिल्ली से हिसार आने वाली फ्लाइट में 16 यात्री सवार थे। इसके बाद
।
वेटिंग हॉल की कमी की शिकायत
यात्रियों के परिजनों ने एयरपोर्ट पर वेटिंग हॉल की कमी की शिकायत की। उन्हें गर्मी में पार्किंग या गेट के बाहर खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही नई उड़ानें शुरू होने वाली हैं। जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन-तीन दिन विमान सेवा का प्रस्ताव एटीसी को भेजा गया है।
3 दिन में शेड्यूल मिलने की संभावना
नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार डॉ. नरहरि बांगड़ के अनुसार दो से तीन दिन में फ्लाइट्स का शेड्यूल मिलने की संभावना है। एलायंस एयर कंपनी इन नई उड़ानों का संचालन करेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इन फ्लाइट्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अगले महीने तक जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट्स शुरू होने की संभावना है।