18/April/2025 Fact Recorder
पुलिस द्वारा बरामद किए गए गोवंश
हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गोधोला के पहाड़ों में पुलिस ने दबिश देकर 3 गोवंश को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। इस दौरान पुलिस को देख गो-तस्कर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने दो नामजद गो-तस्करों के खिलाफ मामला दर
गोवंश को काटने के लिए पहाड़ की वाल में लेकर जा रहे थे आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान लुहिंगा कलां रोड पर मौजूद थी। उसी समय पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बल्ले निवासी शाहचोखा और इब्राहिम निवासी गोघोला गोकशी कर मांस बेचने का धंधा करते है। आरोपी 3 गोवंश को गांव की पहाड़ी की वाल में काटने के लिए लेकर जा रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी। इस दौरान आरोपी पुलिस को देखकर भाग गए। आरोपी तीनों गोवंश को मौके पर ही छोड़ गए थे,जिससे वह सड़क की तरफ भाग गए। पुलिस ने दोनों गोवंश को भागकर पकड़ लिए।
जानकारी देते जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर विजय सौरोत
पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की कह रही बात
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर विजय सौरोत ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम पहाड़ों में पहुंची,जहां दोनों आरोपी पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों का काफी पीछा किया,लेकिन पहाड़ी का उबड़–खाबड़ रास्ते का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब होगए। पुलिस ने मौके से दुबले पतले कमजोर हालत में तीन गोवंश बरामद किए हैं। जिन्हें गौशाला भेज दिया गया है। जल्द ही दोनों तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।