सरकारी नौकरी: बिहार में 682 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख करीब, कैंडिडेट्स 19 अप्रैल तक करें अप्लाई

19/April/2025 Fact Recorder

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से सब-स्टैटिकल ऑफिसर/ ब्लॉक स्टैटिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल तय की गई है। उम्मीदवार बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स/ मैथ्स/ स्टैटिक्स में से किसी एक विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • पास कोर्स के रूप में इन विषयों से ग्रेजुएट्स या पूरक विषय (subsidiary) के साथ ग्रेजुएशन में डिग्री प्राप्त उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 21 वर्ष
  • अधिकतम : अनारक्षित पुरुषों के लिए : 37 वर्ष
  • ओबीसी (महिला एवं पुरुष) अनारक्षित महिला : 40 वर्ष
  • एससी/ एसटी (पुरुष, महिला) : 42 वर्ष
  • सभी वर्ग के दिव्यांग : अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • प्रीलिम्स एग्जाम
  • मेन्स एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

फीस :

  • यूआर, ईबीसी, बीसी, ईडब्ल्यूएस : 540 रुपए
  • एससी, एसटी, सभी महिला, पीडब्ल्यूबीडी : 135 रुपए
  • अन्य राज्य : 540 रुपए

सैलरी :

लेवल – 7 के अनुसार

जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

  • आधार कार्ड या कोई अन्य मान्य पहचान पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं और स्नातक की मार्कशीट)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर (स्कैन कॉपी)
  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि जरूरी हो)

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइटपर जाएं।
  • “Apply Online” बटन पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुल जाएगा, जहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
  • सब्मिट पर क्लिक करके पेज पर लॉग इन करें।
  • सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 10वीं, 12वीं पास के लिए भर्ती; सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा, महिलाओं को फीस में छूट

भारत सरकार के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने ग्रुप A, B और C कैटेगरी के तहत 60 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 28 अप्रैल तय की गई है।

FSSAI में ग्रेजुएट्स से लेकर इंजीनियर्स के लिए भर्ती; एज लिमिट 56 साल, सैलरी 2 लाख से ज्यादा

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने ग्रुप A और B पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल तय की गई है।