Himachal police busted international drug smuggling gang Kangra Nurpur Police | हिमाचल पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड किया: दुबई से संचालन, 3 करोड़ की संपत्ति, लाखों की नकदी जब्त, पठानकोट से तस्कर गिरफ्तार – Dharamshala News

हिमाचल की नूरपूर पुलिस द्वारा नशा तस्करों से पकड़ी गई नगदी और सोने-चांदी के जब्त आभूषण

हिमाचल में कांगड़ा जिले में नूरपुर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इसका संचालन दुबई से हो रहा है। पुलिस ने तस्कर से लाखों रुपए, सोने-चांदी के गहने भी बरामद किए है।

.

पुलिस ने बीते कल पठानकोट से मोहित सिंह को गिरफ्तार किया और उसके घर से 4.90 लाख रुपए नकद, सोने-चांदी के गहने और बीमा बॉन्ड बरामद किए। गगन सरना के घर से 1.25 किलो सोना, चांदी और 1.15 करोड़ रुपए नकद मिले। पुलिस ने अब तक इस गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है।

कांगड़ा की नूरपूर पुलिस द्वारा नशा तस्करों से पकड़ी गई नकदी और सोने-चांदी के आभूषण

कांगड़ा की नूरपूर पुलिस द्वारा नशा तस्करों से पकड़ी गई नकदी और सोने-चांदी के आभूषण

बता दें कि बीते साल 27 अक्टूबर को थाना डमटाल के तहत इंदौरा मोड़ से कुलदीप सिंह को 262 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था। जांच के दौरान 8 अप्रैल को राजेश कुमार और 13 अप्रैल को अपराधी राज कुमार उर्फ सेठी को गिरफ्तार किया गया।

मोहित के घर से 68 ग्राम सोना बरामद

15 अप्रैल को बलविंदर कोहली की गिरफ्तारी हुई। उसकी निशानदेही पर पठानकोट से मोहित सिंह उर्फ टोनी के घर से 4.90 लाख नकद, करीब 68 ग्राम सोना और 95 ग्राम चांदी बरामद की गई। 16 अप्रैल को गगन सरना के घर से 1.15 करोड़ रुपए नकद, 125 ग्राम सोना और 4 ग्राम चांदी मिली।

कांगड़ा की नूरपूर पुलिस द्वारा नशा तस्करों से पकड़ी गई नकदी और सोने-चांदी के आभूषण

कांगड़ा की नूरपूर पुलिस द्वारा नशा तस्करों से पकड़ी गई नकदी और सोने-चांदी के आभूषण

दुबई से हो रहा संचालन

पुलिस के अनुसार, इस गिरोह की कड़ियां दुबई तक जुड़ी हुई हैं। इसका संचालन दुबई से हो रहा है। जांच में पता चला कि आरोपी नशीले पदार्थों की बिक्री से कमाए गए पैसों को बीमा पॉलिसी, सोना और संपत्ति में निवेश कर रहे थे।

कोहली का बेटा फरार

बलविंदर कोहली का बेटा विशाल 2023 के एक मामले में 131 ग्राम हेरोइन और 1.04 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया था। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह फरार है। पुलिस ने अब तक करीब 3 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति और नकदी जब्त की है।

DGP की अपील- पुलिस को दे तस्करों की सूचना

हिमाचल के डीजीपी ने लोगों से नशा संबंधी गतिविधियों की संलिप्त तस्करों की सूचना नजदीकी थाने में देने की अपील की है। नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी।