Hindi English Punjabi

Charkhi Dadri short circuit old man death IAS Saurabh Swami | दादरी शॉर्ट सर्किट से जिंदा जले IAS के दादा: रात को कमरे में सोए थे सुबह परिजनों ने देखा तो जले मिले – Charkhi dadri News

7

शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाते हुए पुलिस टीम।

चरखी दादरी शहर के रामलीला ग्राउंड के समीप शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से करीब 100 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान 2015 बैच के आईएएस सौरभ स्वामी के दादा श्रीचंद स्वामी के रूप में हुए है। जो अपने घर में रात को सो रहे थे और उस दौरान हादसा हो

रात को खाना खाकर सोए थे प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 100 वर्षीय श्रीचंद स्वामी रात को खाना खाने के बाद सो गए थे। जहां बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई और बुजुर्ग जिंदा जल गया। सुबह परिजनों ने उसे जले हुए हाल में देखा तो पुलिस को सुचना दी जिसके बाद सिटी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची ओर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने घटनास्थल के निरीक्षण के बाद शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया है जहां पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। सुबह जले मिले मृतक श्रीचंद के बेटे अशोक स्वामी ने बताया कि उनके पिता जिनकी उम्र करीब 100 साल थी वे खाना खाकर सो गए थे। वे जहां सो रहे थे वहां से बिजली की तार गई हुई थी जो टूटकर गिरने से उन्हें करंट लग गया और आग लगने से वे जल गए। सुबह उन्होंने देखा तो पुलिस को सूचना दी। जांच की जा रही है सिटी थाना एसएचओ सन्नी कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 8 बजे अशोक स्वामी ने फोन कर सूचना दी थी कि उनके पिता श्रीचंद स्वामी जिनकी उम्र करीब 102 साल है इलेक्ट्रिक शॉट के कारण आग लगने से उनकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया। पुलिस द्वारा पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है पुलिस मामले की जांच कर रही है।