Sirsa Congress Leader Sonia Gandhi Rahul Gandhi ED Action Protest Sirsa MP Kumari Salja, Workers Demonstration | सोनिया-राहुल गांधी पर ईडी कार्रवाई का सिरसा में विरोध: ​​​​​​सैलजा बोली-जुर्म सहन नहीं करेंगे, आजादी की लड़ाई के बाद लोकतंत्र बचाने की लड़ेंगे – Sirsa News

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर ईडी द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन के दौरान संबोधन करते हुए सिरसा सांसद कुमारी सैलजा।

कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, इंडियन ओवरसिज कांग्रेस के अध्यक्ष सेम पित्रोदा व सुमन दुबे के खिलाफ ईडी द्वारा कार्रवाई करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सिरसा शहर के डाकघर के सामने भाज

कांग्रेस कार्यकर्ता बोले कि इसके लिए धरना प्रदर्शन करना होगा तो पीछे नहीं हटेंगे, सड़कों पर सदन में यह लड़ाई केवल सोनिया गांधी व राहुल गांधी की अकेलों की नहीं है, बल्कि यह लड़ाई है सच्चाई और झूठ की, तानाशाह की, आम लोगों की, लोकतंत्र की, बेरोजगार युवा की, गरीब की, छोटे व्यापारी की, मजदूर की, किसान की। हर एक की लड़ाई राहुल गांधी इस लड़ाई को लड़ रहे हैं और हम चट्टान की तरह उनके साथ खड़े होकर इस लड़ाई में जीत हासिल करेंगे।

सासंद कुमारी सैलजा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही अपनाते हुए उनके नेताओं के साथ जोर जबरदस्ती करते हुए ईडी का दुरुपयोग कर सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट की है, लेकिन हम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के नेतृत्व में पूरी तरह से तैयार है। कांग्रेसी इस तरह की सरकार की तानाशाही का हर प्रकार से विरोध करेंगे।

राहुल-सोनिया गांधी को ईडी का नोटिस मिलने के बाद प्रदर्शन के दौरान सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा।

राहुल-सोनिया गांधी को ईडी का नोटिस मिलने के बाद प्रदर्शन के दौरान सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा।

राहुल गांधी की आवाज को दबाना चाहते : सैलजा

सैलजा ने कहा कि भाजपा द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध से इस प्रकार की कार्रवाई करके राहुल गांधी की आवाज को दबाने चाहते हैं। भाजपा नकारात्मक भावना से ऐसे कार्य कर रहे हैं। लोकतंत्र में अपनी बात करने का सबको अधिकार है। भाजपा लोगों की आवाज को दबाने का काम कर रही है। यह समय है लोकतंत्र को बचाने का।

विधायक और रेलवे सलाहकार रहे प्रदर्शन में शामिल

इस दौरान कालांवाली के विधायक शिशपाल केहरवाला, ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल, फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व रेलवे सलाहकार समिति सदस्य संदीप नेहरा, वीरभान मेहता, नवीन केडिया, राजेश चाडीवाल, कृष्णा फौगाट, जगा सिंह बराड़, दुर्गा सिंह सरपंच, सहीराम सहारण, गुडी देवी, रणधीर चेयरमैन आदि प्रदर्शन में शमिल रहे।