हरियाणा के फतेहाबाद जिले में जाखल पुलिस ने ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
।
एसडीएम ने किया था निरीक्षण
जानकारी के अनुसार बीडीपीओ किन्नी गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत चूहुड़पुर की मलकियत प्लाट नंबर 20, 21, 22 से 26 दिसंबर को अवैध कब्जा हटाया गया था। इसके बाद बबली कौर, राजेन्द्र सिंह, दीपक और अमरीक ने फिर से इस जमीन पर कब्जा कर लिया। टोहाना के एसडीएम और जाखल के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने 25 मार्च को मौके का निरीक्षण किया।
सरकारी कार्य में डाली बाधा
उन्होंने 10 दिन के भीतर अवैध कब्जा खाली करने का आदेश दिया, लेकिन आरोपियों ने प्रशासन के आदेशों की अवहेलना की। 3 अप्रैल को जब बीडीपीओ पुलिस बल के साथ कब्जा हटाने पहुंची, तो रणजीत सिंह नडैल, गुरविन्द्र, बलविंद्र, तरसेम, मेवा, राजेन्द्र, दीपक, अमरीक सिंह, बबली कौर, सुखविंद्र, जरनैल सिंह, दयाल कौर और जगदीश चुहड़पुर ने सरकारी कार्य में बाधा डाली। बीडीपीओ की शिकायत पर पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।