Himachal Congress Shimla ED Office Protest Update, Sonia Gandhi Rahul Gandhi BJP | शिमला ED ऑफिस के बाहर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन: सुक्खू-प्रतिभा मौजूद रहेंगे, बीजेपी बोली-कांग्रेस सरकार ने ढाई साल में 2.35 करोड़ का विज्ञापन नेशनल-हेराल्ड को दिया – Shimla News

शिमला में ED दफ्तर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन (फाइल फोटो)

कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के मामले में हिमाचल कांग्रेस आज शिमला में कुछ देर बाद प्रदर्शन करेगी।

.

इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत सभी मंत्रियों, कांग्रेस नेता और शिमला नगर निगम के पार्टी के सभी पार्षदों को उपस्थित रहने को कहा गया है।

हिमाचल कांग्रेस 2.30 बजे शिमला के ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेगी, जबकि देश के कई राज्यों में कांग्रेस सुबह से ही ED द्वारा बीते मंगलवार को दायर चार्जशीट के विरोध में प्रदर्शन कर चुकी है। दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। कांग्रेस नेता इसे बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई बता रहे हैं।

शिमला में ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस प्रदर्शन करते हुए (फाइल फोटो)

शिमला में ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस प्रदर्शन करते हुए (फाइल फोटो)

सीएम ने ED को धमकी डिपार्टमेंट बताया

CM सुक्खू ने कहा, ED अब प्रवर्तन निदेशालय नहीं इंटिमिडेशन डपार्टमेंट (धमकी विभाग) बन चुका है। केंद्र की सत्ता के पास जनता के मुद्दों पर सवालों के जवाब नहीं हैं, इसलिए सवाल पूछने वालों को निशाना बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, हमारी नेता सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई इस बात का स्पष्ट प्रमाण है। भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज और सच्चाई से बुरी तरह डरी हुई है। जिस परिवार ने देश की आजादी से लेकर लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उसी परिवार को झूठे आरोपों से बदनाम करने की नाकाम कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा, हम हर हथकंडे के सामने डटकर खड़े रहेंगे और इस लड़ाई को भी जीतकर रहेंगे। यह देश 140 करोड़ लोगों की आस्था से जुड़े संविधान से चलेगा, तानाशाही के फरमान से नहीं।

ED ने इन नेताओं के खिलाफ फाइल की चार्जशीट

ED की चार्जशीट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। इसके विरोध में पार्टी आज देशभर में ED दफ्तरों के बाहर आज विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस केस मामले की सुनवाई अब 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी।

2012 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया, राहुल और उनकी सहयोगी कंपनियों से जुड़े लोगों के खिलाफ इस मामले की शिकायत की थी।

ED का आरोप- ₹2,000 करोड़ की संपत्तियों पर ₹50 लाख रुपए में कब्जा

ईडी का आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने साजिश के तहत एसोसिएटेड जर्नल्स लि. (AJL) की ₹2,000 करोड़ की संपत्तियों पर कब्जे के लिए उसका अधिग्रहण निजी स्वामित्व वाली कंपनी ‘यंग इंडियन’ के जरिए केवल ₹50 लाख रु. में कर लिया।

इस कंपनी के 76% शेयर सोनिया व राहुल के पास हैं। इस मामले में ‘अपराध से अर्जित आय’ 988 करोड़ रुपए की मानी गई। साथ ही संबद्ध संपत्तियों का बाजार मूल्य 5,000 करोड़ रुपए बताया गया है।

भाजपा नेता कर्ण नंदा

भाजपा नेता कर्ण नंदा

BJP नेता नंदा बोले- कांग्रेस सरकार ने 2.35 करोड़ का विज्ञापन नेशनल हेराल्ड को दिया

शिमला में कांग्रेस के प्रदर्शन से पहले भारतीय जनता पार्टी ने सुक्खू सरकार पर हमला बोला है। भारतीय जनता पार्टी मीडिया सेल के प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया कि हिमाचल में जब से कांग्रेस सरकार बनी है तब से लेकर आज तक नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन के रूप में 2,34,60,000 (2.35 करोड़) रुपए का भुगतान किया गया है।