Hisar Naib Tehsildar-Lawyer Controversy Update| dispute resolved Uklana Tehsil | उकलाना तहसील में नायब तहसीलदार-वकील विवाद सुलझा: वकील ने गलती मानी, कर्मचारियों ने काम शुरू किया, हिसार बार में वर्क सस्पेंड रहा था – Uklanamandi News

उकलाना में तहसील ऑफिस में कामकाज शुरू हो गया है।

हरियाणा में हिसार जिले की उकलाना तहसील में बीते दिनों नायब तहसीलदार राहुल राठी और वकील दुष्यंत नैन के बीच हुए विवाद का अब शांतिपूर्ण समाधान हो गया है। वकील द्वारा अपनी गलती स्वीकार करने के बाद तहसील के पटवारी, कानूनगो व अन्य कर्मचारी बुधवार से दोबारा

कानूनगो हवा सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल को करोड़ों रुपए की लगभग 10 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री के दौरान उत्पन्न हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया था। रजिस्ट्री में वर्ष 2026 में भुगतान करने संबंधी चेक लगाए जाने पर नायब तहसीलदार ने आपत्ति जताई थी।

इस पर गांव लितानी निवासी वकील दुष्यंत नैन कुछ लोगों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे और नायब तहसीलदार से अभद्र व्यवहार करते हुए हस्ताक्षर के लिए दबाव व धमकी दी। इस घटना के विरोध में तहसील के पटवारी, कानूनगो व अन्य कर्मचारियों ने 15 अप्रैल तक कार्य स्थगित कर दिया था, जिससे प्रशासनिक कार्य प्रभावित रहे। वहीं इस कारण वकील के पक्ष में हिसार बार भी सस्पेंड रहा था।

हवा सिंह कानूनगो

हवा सिंह कानूनगो

कानूनगो ने कहा-वकील ने गलती मान ली है

कानूनगो हवा सिंह ने बताया कि मामले में न्यायाधीश एवं उपायुक्त के हस्तक्षेप के बाद हिसार में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें दोनों पक्षों को सुना गया। जांच में पाया गया कि रजिस्ट्री प्रक्रिया में अनियमितता थी और वकील द्वारा नायब तहसीलदार के साथ अनुचित व्यवहार किया गया था।

वकील दुष्यंत नैन ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में कभी ऐसा ना करने की बात कही, जिसके बाद मामला सुलझा लिया गया। मामला निपटने के बाद 16 अप्रैल से तहसील कार्यालय में कामकाज सामान्य रूप से शुरू हो गया है। इससे आमजन को राहत मिली है और प्रशासनिक व्यवस्था दोबारा पटरी पर लौट आई है।