16/April/2025 Fact Recorder
हिसार के गांव मेहंदा से एक महिला अपने दो बच्चों के साथ लापता हो गई है। महिला घर से जेवरात और नकदी भी साथ ले गई है। पीड़ित पति ने बास थाना के अंतर्गत आने वाली सोरखी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई और बास थाना पुलिस ने केस दर्ज कर महिला की तलाश शुरू करl
जानकारी के अनुसार घटना 15 अप्रैल की है। मेहंदा गांव के रहने वाले अमित कुमार की 30 वर्षीय पत्नी स्वाति घर में पार्लर चलाती थी। वह पार्लर का सामान लेने हांसी गई थी। उसके साथ 9 साल का बेटा कुणाल और 4 साल की बेटी ईशानी भी थे। कुणाल तीसरी कक्षा में पढ़ता है जबकि ईशानी पहली कक्षा की स्टूडेंट है।
पति घर आया तो गायब मिली पत्नी
अमित किसी काम से बाहर गया हुआ था। शाम को जब वह घर लौटा तो पत्नी और बच्चे नहीं मिले। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब वे नहीं लौटे तो अमित ने आसपास तलाश की। कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
गहने साथ ले गई महिला
अमित ने पुलिस को बताया कि स्वाति अपने साथ मंगलसूत्र, कानों के झुमके और लगभग 25 हजार रुपए नकद ले गई है। उसने यह भी बताया कि घर में किसी तरह का झगड़ा नहीं हुआ था। बास पुलिस ने महिला और बच्चों की गुमशुदगी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
