Hindi English Punjabi

Panchkula Speeding Car Driver Hit Bike Youth Injure News Update | तेज रफ्तार कार ड्राइवर ने बाइक को मारी टक्कर: पंचकूला में बाइक सवार घायल, ड्राइवर मौके से फरार – Panchkula News

6

सेक्टर 12 और सेक्टर 4 के बीच डिवाइडिंग रोड पर हुआ हादसा।

पंचकूला में मंगलवार शाम 8:30 बजे सेक्टर 12 और सेक्टर 4 के बीच डिवाइडिंग रोड पर एक ब्रेजा कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्रेजा चालक ने हादसे के बाद गाड़ी नहीं रोकी और सेक्टर 4 की तरफ फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल सचिन को तुरंत सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक व वाहन की तलाश में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।