Narnaul, Municipal Council Team, Challans  City Main Market, Encroachment Removal Campaign, Shopkeepers Challan, Goods Confiscated, Mahendergarh-Narnaul News Updated | नारनौल में नप ने 15 दुकानदारों के काटे चालान: 3500 रुपए का लगाया जुर्माना, सामान जब्त करने की दी चेतावनी – Narnaul News

नारनौल में चालान काटते हुए जेई विकास शर्मा

हरियाणा के नारनौल में आज नगर परिषद की टीम ने शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस मौके पर 15 दुकानदारों के 3500 रुपए के चालान भी किए। वहीं दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अगर फिर से अतिक्रमण दिखा तो दुकानों के आगे रखे सामान को जब्

नगर परिषद के जेई विकास शर्मा ने बताया कि डीएमसी आनंद शर्मा के निर्देश पर जिला में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में आज उनके साथ नप के अनेक कर्मचारी मौजूद रहे। जिसके तहत आज शहर के महावीर मार्ग से पुल बाजार तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को नप की टीम ने हटवाया। वहीं 15 दुकानदारों के अतिक्रमण करने व गंदगी फैलाने पर 3500 रुपए के चालान भी किए गए। उन्हाेंने बताया कि लोगों को गंदगी न फैलाने के लिए भी समझाया गया तथा नप का सहयोग करने की अपील भी दुकानदारों से की गई।

दुकानदारों का चालान करते हुए जेई विकास शर्मा

दुकानदारों का चालान करते हुए जेई विकास शर्मा

आगे भी जारी रहेगा

इस बारे में जेई विकास शर्मा ने बताया कि यह अभियान निरंतर अब जारी रहेगा। जिसके तहत रोजाना शहर के मुख्य बाजार में राउंड लिया जाएगा। इसके अलावा शहर के मुख्य मार्गों से भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

दुकानदारों से हुई नोकझोंक

इस दौरान कुछ दुकानदारों से टीम की नोकझोंक भी हुई। दुकानदारों का कहना था कि अतिक्रमण हटाए जाने के नाम पर उन्हें परेशान किया जाता है, जबकि कई दुकानदाराें की दुकान के बाहर थोड़ा सा ही सामान होता है, जबकि इसमें भाई भतीजावाद भी चल रहा है।