1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

लखनऊ सुपर जायंट्स को सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में इंपैक्ट प्लेयर रवि बिश्नोई के पूरे ओवर नहीं कराए जाने को लेकर कप्तान ऋषभ पंत की आलोचना हो रही है।
वहीं, मैच के बाद बिश्नोई ने कहा कि मैंने डेथ ओवरों में गेंदबाजी का मौका देने के बारे में पंत से बात नहीं की, लेकिन मैं बीच में पिच पर गया था। इस उम्मीद में कि LSG कप्तान मुझे नोटिस करेंगे और गेंद सौंपेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनके दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। वे विकेट के पीछे रहते हुए पिच को ज्यादा भली-भांति समझ रहे थे। ऐसे में उन्होंने कुछ सोच-समझकर ही उन्हें ओवर नहीं दिया। रवि ने अपने 3 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

पंत ने रवि से चौथा ओवर नहीं कराने की बताई वजह
पंत ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में रवि बिश्नोई को ओवर नहीं देने पर कहा कि मैंने कई बार रवि बिश्नोई को चौथा ओवर देने के बारे में सोचा, लेकिन मैंने अन्य खिलाड़ियों के साथ चर्चा की और विचार बना कि मैच को थोड़ा और डीप लेकर चलते हैं।
पंत ने आगे कहा कि हमें लगता है कि हम 10-15 रन कम बना पाए, हम लगातार विकेट खोते रहे, जब भी गति बनी हमने विकेट खो दिए और हम साझेदारी नहीं कर पाए। विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था, थोड़ा रुककर हम 10 रन और बना सकते थे। निश्चित रूप से हर मैच के साथ अपनी बल्लेबाजी को लेकर बेहतर महसूस कर रहा हूं। लय में आ रहा हूं।
LSG ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी की
सोमवार को इकाना स्टेडियम में LSG को टॉस हार कर बल्लेबाजी करनी पड़ी। लखनऊ ने 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। चेन्नई ने 19.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने 11 गेंद पर 26 रन बनाए। शिवम दुबे ने 43, रचिन रवींद्र ने 37 और शेख रशीद 27 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और मथीश पथिराना ने 2-2 विकेट लिए। लखनऊ से ऋषभ पंत ने फिफ्टी लगाई। रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए।

__________________
यह खबर भी पढ़ें…
IPL मैच एनालिसिस धोनी ने 11 गेंद पर 26 रन बनाकर दिलाई जीत:लखनऊ के खिलाफ चेन्नई 5 विकेट से जीता, धोनी-दुबे की पार्टनरशिप ने पलटा मैच

चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार 5 हार के बाद IPL में दूसरी जीत दर्ज की। टीम ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 5 विकेट से हराया। सोमवार को इकाना स्टेडियम में चेन्नई ने बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। चेन्नई ने 19.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। पूरी खबर
