चौटाला स्कूल में लगाए गए स्टॉल।
सिरसा के डबवाली क्षेत्र के गांव चौटाला में भारत स्काउट्स व गाइड्स द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में देश की विविध संस्कृतियों का अनूठा मिलन देखने को मिला। शिविर में फूड प्लाजा, फैशन शो और एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। स्कूल की डायरेक्टर मनीषा गोदारा और
।
फूड प्लाजा में देश के विभिन्न राज्यों के व्यंजनों का स्वाद मिला। राजस्थान का दाल बाटी चूरमा और पंजाब का सरसों का साग विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। उत्तर भारत के छोले-भटूरे, दक्षिण भारत के डोसे और पूर्वोत्तर के मोमोज ने स्वाद के साथ देश की विविधता को भी प्रस्तुत किया।

चौटाला में आयोजित शिविर में मौजूद बच्चे।
फैशन शो में भारतीय परिधानों की समृद्ध विरासत का प्रदर्शन हुआ। प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगे लहंगे, साड़ियां, कुर्ते और क्षेत्रीय पोशाकें पहनकर दर्शकों का मन मोह लिया। मनीषा गोदारा ने कार्यक्रम को भारतीय संस्कृति की विविधता को एक मंच पर प्रस्तुत करने का सफल प्रयास बताया।
पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला सेक्रेटरी सुखदेव सिंह डिल्लो, डॉ इन्द्र सैन,उषा गुप्ता ने आए हुए अतिथियों के साथ कैंप की गतिविधियों पर चर्चा की ।एग्जिबिशन में हस्तशिल्प, चित्रकला और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी ने सभी को आकर्षित किया। अतिथियों ने सभी स्टॉल्स का अवलोकन भी किया और युवाओं के रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा की।

कार्यक्रम में स्टॉल लगाए हुए।
उन्होंने कहा, ऐसे आयोजन न केवल एकता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्रदान करते हैं।आयोजक विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र कुमार ने कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय एकीकरण के संदेश को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए।
चौटाला गांव के लोगों ने भी कार्यक्रम का आनंद उठाया व कार्यक्रम की सराहना की। बीओसी डबवाली गुरदास सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर गांव कि सरपंच सुभाष बिश्नोई, पूरी पंचायत व इलाका निवासियों के सहयोग से चल रहा है।












