साइकिल यात्रा के स्वागत कार्यक्रम के लिए सिसाना में पंडाल लगाया जा रहा है।
ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत प्रदेश भर में चल रही साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) 15 अप्रैल को सोनीपत जिले में प्रवेश करेगी। यात्रा के स्वागत व उसमें भाग लेने को लेकर जिलावासियों में उत्साह और जोश का माहौल है। जिला प्रशासन द्वारा इस आयोजन को लेकर व्याप
।

सोनीपत में साइकिल यात्रा के स्वागत के लिए जगह जगह स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं।
इसके बाद यह यात्रा खरखौदा शहर, गांव झरोठ, कंवाली, तुर्कपुर, मण्डौरा, नाहरा, मल्हा माजरा, छतेहरा बहादुरपुर, ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, आईटीआई चैक, सुभाष चैक, गीता भवन चैक, तीरंगा चैक से होते हुए जिला पुलिस लाईन में रात्रि ठहराव करेगी। 16 अप्रैल को सुभाष स्टेडियम से रवाना होगी इसके पश्चात 16 अप्रैल को सुभाष स्टेडियम से सोनीपत विधायक निखिल मदान साइक्लोथॉन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके पश्चात यह साईकिल यात्रा तीरंगा चैक, गीता भवन चैक, देवीलाल चैक, गांधी चैक, अग्रसेन चैक, जीटी रोड़ स्थित मुरथल चैक, लड़सौली, गन्नौर शहर से होते हुए सीसीएएस जैन कॉलेज गन्नौर में रुकेगी, जहां पर आयोजित समापन समारोह कार्यक्रम में गन्नौर से विधायक देवेन्द्र कादियान साईकिल यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर पानीपत के लिए रवाना करेंगे। नशा छोड़ने का संदेश देगी साइक्लोथॉन डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि साइक्लोथॉन ( साईकिल यात्रा) का एक मात्र उ़द्देश्य है कि हरियाणा के सभी आयु वर्ग के आमजन को जागरूक करना। कि नशे से दूर रहना है व शारीरिक योग पे ध्यान देना है। उन्होंने बताया कि आज नशा युवाओं को अपने जाल में जकड़ रहा है। जिससे समाज खोखला हो रहा है। साइक्लोथॉन के जरिए युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा।












