Haryana dowry wife tortured Canada Preparing second marriage | Panipat News | पानीपत में दहेज के लिए पत्नी को किया प्रताड़ित: शादी के एक हफ्ते बाद मारपीट; कनाडा भागा पति, विदेश में दूसरी शादी की तैयारी – Matlouda News

पीड़िता ने थाना इसराना में ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज करया है।

हरियाणा के पानीपत जिले के गांव नौल्था की रहने वाली पूजा की शादी 21 जनवरी 2024 को गांव चमराडा के मोहित भुक्कर से हुई थी। शादी के महज एक सप्ताह बाद मोहित ने दहेज की मांग को लेकर पूजा के साथ मारपीट शुरू कर दी।

मोहित के माता-पिता नरेश और कमलेश ने भी बेटे का साथ दिया। 14 फरवरी को मोहित कनाडा चला गया। इसके बाद उसके माता-पिता ने पूजा को प्रताड़ित कर मायके भेज दिया। पूजा ने जब पति से संपर्क करने की कोशिश की तो उसने फोन नहीं उठाया। बाद में उसने पूजा का नंबर ब्लॉक कर दिया। सास-ससुर ने भी बात करने से इनकार कर दिया।

कनाडा में दूसरी शादी की कर रहा तैयारी

पूजा को बाद में पता चला कि मोहित कनाडा में दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है। फोन पर मोहित ने पूजा को बताया कि उसे उससे ज्यादा सुंदर लड़की मिल गई है। मामले में पुलिस ने सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन ससुराल पक्ष नहीं माना। इसके बाद पूजा ने थाना इसराना में पति मोहित, सास कमलेश और ससुर नरेश के खिलाफ दहेज और मारपीट का मामला दर्ज कराया है।