Una: Bihar Migrant Worker Murdered in Haroli Slum Area, Three Arrested | ऊना में बाप-बेटे के झगड़े में पड़ोसी की हत्या: रॉड-डंडों से पीटा; गालियां देने का विरोध किया था, पत्नी घायल, 3 गिरफ्तार – Amb News

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली में एक व्यक्ति की लोहे की रॉड व डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई। विवाद बाप-बेटे में हुआ था और इस दौरान पड़ोसी को भी गालियां देने लगे। विरोध किया ताे परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। मृतक की पहचान बिहार के मुंगेर न

.

जानकारी के मुताबिक स्लम एरिया में रहने वाले बिहार के निवासी सूचित और अंशुल (दोनों बाप बेटा) के बीच रविवार देर रात बहसबाजी हो गई। इसी बीच किसी बात को लेकर सूचित के बेटे ने पड़ोस में रहने वाले प्रमोद कुमार को भी गालियां देनी शुरू कर दी। प्रमोद ने इसका विरोध किया और हिदायत दी कि अपनी लड़ाई को आपस में ही रखें।

इसी से आग बबूला हुए पिता पुत्र ने प्रमोद कुमार पर हमला कर दिया। देखते ही देखते दोनों के पारिवारिक सदस्य भी इस लड़ाई में कूद पड़े। प्रमोद की पत्नी कवित्री ने भी अपने पति को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसके साथ भी जमकर मारपीट की गई। आरोपियों ने प्रमोद पर लोहे की रॉड और लाठियों से हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया।

ऊना के पुलिस अधीक्षक (SP) राकेश सिंह का कहना है कि पुलिस ने हत्या के इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हर पहलू को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच अमल में लाई जा रही है।