14/April/2025 Fact Recorder
जींद जिले की नरवाना सीआईए टीम ने उझाना नहर के पंप हाउस से हुई चोरी का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर और केबल बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश करl
दोनों आरोपियों की हुई पहचान
जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान गांव दाता सिंह वाला के गुरदास और डूमरखां कलां के कुलविंदर उर्फ कुल्लू के रूप में हुई है। 12 अप्रैल 2025 को उझाना गांव के नहर पंप हाउस से अज्ञात चोरों ने बिजली की मोटर, स्टार्टर और केबल चोरी कर ली थी। मामले में पंप हाउस कर्मचारी मनीष कुमार की शिकायत पर थाना गढ़ी में मुकदमा दर्ज किया गया था।
नरवाना-खनौरी रोड पर नाकाबंदी
खुफिया सूचना के आधार पर सीआईए टीम ने नरवाना-खनौरी रोड पर नाकाबंदी की। टीम ने स्विफ्ट कार नंबर एचआर 15डी 0105 को रोका। कार की तलाशी में डिग्गी से 40 एचपी वीटी मोटर और केबल बरामद हुई। आरोपी चोरी का सामान बेचने की फिराक में थे। दोनों आरोपियों को थाना गढ़ी पुलिस के हवाले कर दिया गया है।