हमीरपुर से चली रोडवेज रास्ते में खराब: चंडीगढ़ जा रही थी बस, घंटों तक सड़क पर खड़े यात्री; डीएम बोले- जांच होगी l

बिझड़ी में एचआरटीसी बस खराब होने के चलते परेशान यात्री।

हमीरपुर डिपो की एचआरटीसी बसों की खस्ता हालत से यात्री परेशान हैं। सोमवार को घोड़ी धबीरी से चंडीगढ़ जा रही बस महज 10 किलोमीटर चलकर बिझड़ी के पास खराब हो गई। इस रूट पर चलने वाली बस सुबह 5 बजे घोड़ी धबीरी से चलती है और 11:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचती है।

यह पहला मामला नहीं है। दो दिन पहले भी इसी रूट पर एक बस कीरतपुर में खराब हो गई थी। यात्रियों को घंटों सड़क पर खड़े रहना पड़ा। पवन कुमार, प्रीतम सिंह, वतन सिंह, चौधरी दीनानाथ, रामप्यारी और शीला देवी समेत कई यात्रियों ने खराब बसों को तुरंत हटाने की मांग की है।

जल्द ही मरम्मत कर सेवाएं सामान्य करने का आश्वासन

हमीरपुर डिपो के डीएम राजकुमार पाठक का कहना है कि बसों की नियमित जांच की जाती है। फिर भी कभी-कभी तकनीकी खराबी सामने आ जाती है। उन्होंने कहा कि प्रभावित रूट की बस की जांच की जा रही है। जल्द ही मरम्मत कर सेवाएं सामान्य कर दी जाएंगी।बिझड़ी में खराब एचआरटीसी बस।

HRTC प्रशासन की लापरवाही से यात्री परेशान

यात्रियों का सवाल है कि जब बसों की हालत ठीक नहीं है, तो उन्हें लंबे रूट पर क्यों भेजा जा रहा है। वापसी में यह बस दोपहर 2:40 बजे चंडीगढ़ से रवाना होती है। एचआरटीसी प्रशासन की लापरवाही से यात्रियों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।